Loading...
अभी-अभी:

पन्ना टाईगर में हाथियों की संख्या में हुआ इजाफा, मोहनकली नाम की हथिनी ने दिया मादा बच्चे को जन्म

image

Apr 30, 2020

गणेश विश्वकर्मा : बाघों की पुनर्स्थापना के लिए विश्व विख्यात पन्ना टाईगर रिजर्व में अब हाथियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बता दें कि, पन्ना टाईगर रिजर्व में मोहनकली नाम की हथिनी ने मादा बच्चे को जन्म दिया है। हथिनी का यह बच्चा पूरे तरीके से स्वस्थ है और 90 किलो वजन का है। जिससे अब टाईगर रिजर्व में हाथियों की संख्या 14 से बढ़कर 15 हो गई है।
 
पन्ना टाईगर रिजर्व अब हाथियों से गुलजार
गौरतलब है कि, बाघों के लिए व अन्य वन्य जीवों के विश्वविख्यात पन्ना टाईगर रिजर्व अब हाथियों से गुलजार हो रहा है। जहाँ एक ओर पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या 55 से भी ज्यादा है तो वहीं बाघों के मूवमेंट व देखरेख में काम आने वाले हाथियों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। 

हाथियों की संख्या बढ़कर 15 हुई
टाईगर रिजर्व में अभी छोटे बड़े सभी हाथियों की संख्या 14 थी जो बढ़कर 15 हो गई है। मोहनकली नाम की हथिनी ने एक मादा बच्चे को जन्म दिया है।