Loading...
अभी-अभी:

कान की जगह नाक से सुनने वाला शख्स बना चर्चा का विषय, डॉक्टरों ने कहा ऐसा होना असंभव

image

Jan 28, 2019

सचिन राठौड़ - बड़वानी जिले के छोटे से ग्राम बंधन पुरा का रहने वाले टिल्लू की चर्चा आजकल चारों ओर है लोग टिल्लू को देखने और से मिलने के लिए आते हैं टिल्लू का इस तरह लोकप्रिय होने के पीछे खास वजह है  दरअसल टिल्लू के दोनों कान के छिद्र जन्म से बंद है जिसकी वजह से टिल्लू को बचपन से ही काफी कम सुनाई देता था या यूं कहें टिल्लू को नहीं के बराबर सुनता था जो उसके लिए परेशानी का सबब बन चुका था लेकिन मोबाइल युग की शुरुआत के साथ ही टिल्लू मोबाइल को अपने नाक के सामने रखकर लोगों से बातचीत करने लगा है।

टिल्लू का दावा

उसे कान की बजाय नाक के सामने मोबाइल रखने से ज्यादा अच्छा सुनाई देता है और वह नाक के वजह से सुन पा रहा है धीरे-धीरे यह बात फैलते गई और टिल्लू की नाक से बात करने की लोकप्रियता इतनी फैल गई कि दूर दूर से लोग टिल्लू से मिलने और उसको देखने के लिए आते हैं टिल्लू के परिजन कहते हैं कि मिलने वाले लोग आकर कहते हैं कि ऐसा शख्स पहली बार देखा साथ ही परिजनों का भी और टिल्लू का भी यही मानना है कि उसे कान की बजाय नाक से सुनाई देता है।

डॉक्टरों ने कहा ऐसा होना असंभव है

वहीं नाक कान गला विशेषज्ञ डॉक्टर अनीता सिंगारे कहती है कि नाक से सुनना यह संभव नहीं नाक और कान की अलग-अलग इंद्रियां होती है उनके अलग-अलग काम है उस व्यक्ति को प्रॉपर जांच करवाना चाहिए लेकिन नाक से सुनने वाली बात संभव नहीं।