Loading...
अभी-अभी:

आम आदमी पार्टी की अन्य दलों से भी चुनावी तालमेल की संभावना

image

Jun 29, 2018

मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी (आप) इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी 230 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़ा करेगी इसके लिए वह गैर भाजपायी और गैरकांग्रेसी राजनीतिक दलों से चुनावी गठबंधन की संभावनाएं भी टटोल रही है आप के प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने बताया कि पार्टी अपने 20 प्रत्याशियों की घोषणा हाल ही में कर चुकी है और आगामी छह जुलाई को प्रत्याशियों की दूसरी सूची ग्वालियर में जारी की जाएगी पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से जुटी हुई है।

इसके अलावा आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आगामी 15 जुलाई को इंदौर आएंगे इसके लिए भी पार्टी स्तर पर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं अग्रवाल ने बताया कि पार्टी विधानसभा चुनाव में न सिर्फ प्रत्याशी उतारना चाहती है वरन अधिक से अधिक सीटों पर विजय का प्रयास भी कर रही है इसलिए गैरभाजपायी और गैरकांग्रेसी राजनीतिक दलों और जन संगठनों से चुनावी तालमेल को लेकर चर्चाएं की जा रही है।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से चुनावी तालमेल को लेकर विशेष जोर रहेगा उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के सबसे अहम मुद्दे किसान, बिजली, बेरोजगारी और पानी होंगे हालाकि अन्य ज्वलंत समस्याओं को भी लेकर चुनाव मैदान में जाएंगे पार्टी का घोषणापत्र तैयार करने के लिए भी टीम कार्य कर रही है और आगामी दो-तीन माह में घोषणापत्र तैयार हो जाने की पूरी उम्मीद है पार्टी इस राज्य में जनाधार बढ़ाने के लिए सदस्यता अभियान पर भी जोर दे रही है।

इस कार्य में जन संगठनों की मदद भी ली जा रही है अग्रवाल का मानना है कि अभी तक राज्य में सत्ता में रहे राजनीतिक दलों ने आम आदमी की वास्तविक समस्याओं का समाधान नहीं किया है इन दलों ने अपने फायदे के लिए किसानों मजदूरों और अन्य वर्गों का सिर्फ शोषण किया है।