Loading...
अभी-अभी:

इन्दौर में भी होगा निसर्ग तूफान का असर, तेज हवाओं के साथ हो सकती है जोरदार बारिश

image

Jun 3, 2020

विकास सिंह सोलंकी : निसर्ग तूफान को लेकर जहां मुंबई सहित गुजरात के तटीय क्षेत्र में हाई अलर्ट है। वहीं मिनी मुंबई कहलाए जाने वाले इन्दौर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में इसका असर होने की सम्भावनाएं बताई जा रही हैं।

तूफान के चलते इन जगहों पर होगा असर
मौसम विभाग के अनुसार तूफान के चलते बुधवार शाम से गुरुवार सुबह तक इन्दौर, उज्जैन, बड़वानी, देवास में इसका असर देखने को मिल सकता है। तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश होने की बात मौसम विभाग द्वारा की जा रही है।

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक
मौसम वैज्ञानिक एसके शर्मा ने बताया कि पहले तूफान के गुजरात के रास्ते इन्दौर आने की सम्भावनाएं थी, लेकिन तूफान ने अपना रास्ता बदलकर मुंबई से इन्दौर की ओर रुख करते हुये यूपी की ओर आगे बढ़ेंगा जिससे प्रदेश में इन्दौर, उज्जैन, बड़वानी, देवास में आज शाम से तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश के आसार है।