Loading...
अभी-अभी:

बीएमसी का सच, सागर को सपना दिखाकर पकड़ा झुनझुना

image

May 18, 2018

सागर के बुन्देलखण्ड की एक आरटीआई की सच्चाई पर कोंग्रेस ने हमला बोलते हुए बुन्देलखण्ड मेडिकल में जमकर हंगामा किया हैं खबर बीएमसी के उन डॉक्टरों को लेकर हैं जिसमे डॉक्टर एनपीए भी ले रहे हैं और जमकर प्राइवेट प्रैक्टिस भी कर रहे हैं।

सरकार को लाखों का चूना लगाने वाले डॉक्टरों पर कोंग्रेस ने कार्यवाही की बात की हैं बीएमसी के डीन को कोंग्रेस ने ज्ञापन  सौपा हैं वहीं बीएमसी के डीन ने ऐसे डॉक्टरों पर कार्यवाही करने की बात कही हैं।

कोंग्रेस आज बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज पुहुंची हंगामा किया नारे लगाए डीन से मिले दो टूक कहा यहाँ असिटेंट प्रोफेसर जो एनपीए ले रहे हैं यानी उस राशि को सरकार से ले रहे हैं जिस राशि या अनाउंस को लेने के बाद वो प्रायवेट प्रैक्टिस नही कर सकते हैं लेकिन इस कॉलेज की डॉक्टर शीला जैन और देवेंद्र अहिरवार जो अस्सिटेंट  प्रोफेसर हैं  यह एन पी ए  भी ले रहे और धड़ल्ले से प्राइवेट प्रैक्टिस  भी कर रहे।

डॉक्टरों की इस प्रैक्टिस में मरीज़ों का नुकसान हो रहा हैं जब डॉक्टर नही मिलेंगे तो मरीज झोलाछाप  डॉक्टरों से इलाज कराकर मौत के मुहाने में जाने के लिए मज़बूर होगा कोंग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा की प्रवंधन विधायक के इशारे पर काम कर रहा हैं इसी के चलते डॉक्टर जो विधायक के करीबी हैं वो धांधली भी कर रहे हैं।

कोंग्रेस नेता मुकुल पुरोहित जितेंद्र रोहण, मदन सोनी, नरेश चौबे ओर सिंटू कटारे के साथ कई कोंग्रेसियो ने बीएमसी के डीन जीएस पटेल को चेताते हुए कहा हैं की ऐसे डॉक्टरों पर अगर बीएमसी प्रवंधन ने कार्यवाही नही की तो वो उग्र आंदोलन करेंगे वही कोंग्रेस की शिकायत पर डीन ने इन डॉक्टरों पर कार्यवाही करने की बात की हैं बीएमसी पर लगे आरोपो पर सफाई भी दी हैं।

अब सवाल हैं की शीला जैन और देवेंद्र अहिरवार जैसे डॉक्टर जो इस शहर में अपना बोर्ड लगाकर प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे है वो बीएमसी या सरकार से क्यों नही डर रहे हैं। वजह भी साफ हैं कोंग्रेस का आरोप इनके ऊपर किसी बड़े भाजपा नेता का हाथ हैं।