May 10, 2019
मुकुल शुक्ला : सागर जिले के बंडा थाना के दलपतपुर में रात में एक महिला एवं मासूम बच्ची का मृत अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिजन चाचा गिरवरसिंह ने बताया कि पति निरपत पिता चित्तर लोधी उम्र 25 वर्ष घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर रहा था तभी अचानक हम लोगों ने पहुंचकर निरपत को फांसी लगाने से रोका एवं पत्नि पूजा लोधी 23 वर्ष मासूम बच्ची निधि 3 वर्ष का मृत अवस्था में जमीन पर शव मिला। पति निरपत को गंभीर अवस्था में सागर रिफर किया गया है
यह पूरा मामला संदेहास्पद बना हुआ है। पुलिस को मृतकों की पीएम रिपोर्ट और मृतका के पति के बयानों का इंतजार है। तभी घटनाक्रम का खुलासा हो पायेगा की मृतका ओर उसकी बच्ची की मौत की वजह क्या है और घटना के पीछे की कहानी क्या है। लेकिन मृतका के पिता अपनी बेटी और उसकी बच्ची की हत्या का आरोप मृतका के पति और देवर पर लगा रहे हैं।








