Loading...
अभी-अभी:

जशपुरः कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने शुरू किया सुघ्घर बिटियां महाभियान

image

May 9, 2019

संतोष गुप्ता- जशपुर जिले में एक मई से सुघ्घर बिटियां महाभियान की शुरूआत की गई है। यह महाभियान आगामी 25 मई तक चलेगा। इस दौरान महिलाओं विशेषकर किशोरी बालिकाओं को स्वच्छता, पोषण आहार के संबंध में जानकारी देने के साथ ही उन्हें मासिकधर्म के दौरान बरती जानी वाली सावधानियों के बारे में भी बताया जा रहा है। कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर की विशेष पहल पर यह अभियान आगामी 25 मई को आयोजित होने वाले विश्व मासिकधर्म दिवस के उपलक्ष्य में जशपुर जिले में शुरू किया गया है।

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला जागृति शिविर का भी आयोजन

सुघ्घर बिटिया महाभियान पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के स्वच्छ भारत मिशन, आजीविका मिशन, स्वास्थ्य विभाग, जनपद पंचायत एवं नगरीय प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में संचालित किया जा रहा है। एक मई से 25 मई तक महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जशपुर जिले के सभी सेक्टरों में महिला जागृति शिविर का भी इस अभियान के तहत् आयोजन किया जा रहा है। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम सिटोंगा एवं पोरतेंगा में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला जागृति शिविर का आयोजन किया गया था।

प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिये उपस्थित महिलाओं को शपथ

इस मौके पर स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक मदन प्रेमी एवं जिला सलाहकार राजेश कुमार जैन द्वारा ग्रामीण महिलाओं को शौचालय का उपयोग करने के साथ ही शौचालय को स्वच्छ रखने के लिये प्रेरित किया। जिला सलाहकार राजेश कुमार जैन ने पोरतेंगा में प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिये उपस्थित महिलाओं को शपथ भी दिलाया। श्री जैन ने बताया कि प्लास्टिक का उपयोग पर्यावरण के लिये खतरनाक साबित हो रहा है। एक प्लास्टिक की थैली बनाने में जहां महज 14 सेकेण्ड लगते हैं, वहीं इस प्लास्टिक को गलने में 14 हजार साल लग जाते हैं। श्री जैन ने बताया कि प्लास्टिक खाकर गौमाताओं की अकाल मृत्यु हो रही है।