Loading...
अभी-अभी:

सड़क पर महिला ने दिया शिशु को जन्म, राहगीरो ने पहुँचाया चिकित्सालय!

image

Mar 12, 2018

सरदारपुर में एक महिला ने नेशनल मार्ग-59 पर शिशु को जन्म दे दिया जहाँ राहगीर महिलाओं ने गर्भवती महिला की डिलीवरी करवाई तथा पार्षद मनीष बैरागी कि मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरदारपुर पहुँचाया गया। बता दें कि फकीरा बस क्रमांक एमपी 11 पी. 0730 पर बस स्टेण्ड तक छोड़ने का परमिट था बावजूद इसके उसने गर्भवती महिला को इमरजेन्सी स्थिति  में ही सड़क पर उतार दिया।

परीजनों का कहना हैै कि आशा कार्यकर्ता एवं आशासहयोगी से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुँचाने के लिये गर्भवती महिला को मिलने वाली जननी एक्सप्रेस कि सुविधा भी उपलब्ध नही हो सकी जिसके कारण गर्भवती महिला को बस से लाया गया लेकिन बस चालक ने भी बस स्टेण्ड (जहाँ सामुदायिक स्वास्थ्य कैन्द्र है) तक छोड़ने के बजाय किराये कि पूरी राशी वसूलने के बावजूद सरदारपुर के बाहर ही उतार कर चला गया।

चिंताजनक बात तो यह है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान जहाँ एक ओर गर्भवती महिलाओं के लिये कई प्रकार कि योजनाओं के माध्यम से विभिन्न सुविधाएँ उपलब्ध करवा रहे है। वहीं आशाकार्यकर्ताओ का मुख्य कार्य गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य विभाग से मिलने वाली सुविधाएँ मुहैया कराना होता है किन्तु आशाकार्यकर्ताओ कि निष्क्रियता के चलते ग्रामीणों को या तो स्वास्थ्य विभाग से मिलने वाली सुविधाओं कि जानकारी नही होती या वे उन सुविधाओं से लाभान्वित नही हो पाते है। 

इधर बस चालक कई मर्तबा बसों मे ठूस ठूसकर यात्रीयों को भर लेते है तथा बस स्टेण्ड तक छोड़ने के बजाय नेशनल हाईवे पर ही यात्रीयों को छोड़कर चल देते है, जिसकी खबर यातायात विभाग के किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को नहीं होती है। यदि यातायात विभाग अपने कर्तव्यों के प्रति लगनशील होता तो शायद बस चालक एक गर्भवती महिला को ऐसी इमरजेन्सी स्थिति मे नेशनल हाईवे पर छोड़ कर ही नही जाता। जब आरटीओ निगम को दूरभाष पर इस घटनाक्रम कि जानकारी दी गई तो उन्होंने बस पर कार्यवाही करने कि बात कही है।