Loading...
अभी-अभी:

बड़वानीः चोर माल पर हाथ साफ करते रहे और पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही

image

Jul 18, 2019

मनीष वाणी- फरियादी का आरोप जोबट पुलिस के आरक्षक गजेंद्र ने अमानत में खयानत मामले को दिया अंजाम, जिसके चलते 1,20,000 का चना हुआ चोरी। आरक्षक की करतूत से जोबट पुलिस की कार्रवाई जन चर्चा का विषय बनी।

बड़वानी जिले के गणपुर ग्राम से चोर डालर चने से भरी आईसर चोरी कर भाग गए। वाहन मालिक टोल टैक्स के कैमरे से लोकेशन लेते हुए जोबट पहुंचे। वहीं जोबट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आईसर गाड़ी जोबट से 8 किलोमीटर अलीराजपुर रोड पर खड़ी है। मामले की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कैलाश चौहान घटनास्थल पहुंचे और चने से भरी गाड़ी जब्त की। सुरक्षा की दृष्टि से आरक्षक गजेंद्र को वहां तैनात किया, लेकिन गजेंद्र ने अमानत में खयानत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आईसर में रखा चना पुलिस सुरक्षा में चोरी होता रहा। सुरक्षा में तैनात आरक्षक गजेंद्र मूकदर्शक बने रहे।

जोबट पुलिस की कार्रवाई जन चर्चा का विषय बनी

फरियादी पक्ष अपना वाहन ढूंढते-ढूंढते घटनास्थल पहुंचा। वहां का नजारा देखकर फरियादी चौंक गया। उसने देखा पुलिस खड़ी है और चोर चने की चोरी कर रहे हैं। वाहन मालिक और चोरों के बीच काफी बहस हुई। इस पर फरियादी पक्ष और चने चोरी करने वाले के बीच विवाद भी हुआ। जब आरक्षक से पूछा गया कि आप यहां क्या कर रहे हैं तो उसके जवाब में आरक्षक बगले झांकने लगा और जवाब नहीं दे सका। आरक्षक के इस कृत्य से फरियादी का डालर चना जिसकी कीमत ₹120000 है, पुलिस की लापरवाही के चलते चोरी हो गया। इस घटना के बाद जोबट पुलिस की कार्रवाई जन चर्चा का विषय बनी हुई है।