Loading...
अभी-अभी:

इस तरह से पकड़ा गया ‘वो खतरनाक टाइगर’ , रायसेन जिले के लोगो ने ली राहत की सांस

image

Jun 14, 2024

 पीछले 6 महिनो से रायसेन जिले के लोग खौफ में रह रहे थे. अब जाकर टाइगर को पकड़ा गया है जिस वजह से अब लोगो ने राहत की सांस ली है.  वन विभाग की टीम ने 10 दिनों तक टाइगर को पकड़ने के लिए गर्मी और धूप में कड़ी मेहनत की. टाइगर को पकड़ने के लिए 5 हाथियों के साथ 150 जवानों की रेस्क्यू टीम लगी हुई थी.

बीते 10 दिनों से रायसेन के रातापानी टाइगर रिर्जव सहित पन्ना के कान्हा और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की 150 जवानों की टीम 5 हाथियों के दल के साथ इस टाइगर का रेसक्यू करने के लिए जंगल में कड़ी मेहनत कर रही थी और जैसे ही वो सफल हुई , लोगो ने राहत की सांस ली.

 इस टाइगर का खौफ इसिलिए भी ज्यादा था क्योंकि कुछ वक्त पहले ही इस टाइगर ने नीमखेड़ा निवासी मनीराम जाटव का शिकार कर लिया था.

Report By:
Devashish Upadhyay.