Loading...
अभी-अभी:

हजारों किसानों ने खराब हुई फसलों को लेकर तहसील कार्यालय का किया घेराव मांगा मुआवजा

image

Sep 22, 2018

शंकर राय - बैतूल के भैंसदेही मैं आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनय शंकर पाठक एवं पूर्व विधायक धरमू सिंग सिरसाम कांग्रेस के नेतृत्व में ब्लॉक स्तर पर किसानों ने अल्प वर्षा से खराब हुई फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा की मांग की है कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आज नगर के शीतला माता चौक से सैकड़ों किसानों के साथ खराब हुई फसलों का सर्वे की मांग को लेकर विशाल रैली निकालते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की किसानों की यहां महारैली शीतला माता चौक से होते हुए मुख्य बस स्टैंड होते हुए तहसील कार्यालय पहुंची जहां पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ किसानों ने भैंसदेही एसडीएम राकेश सिंह मरकाम को ज्ञापन सौंपा है।

एसडीएम को सौपा ज्ञापन

ज्ञापन में कहा गया है कि अल्प वर्षा होने के कारण किसानों की सोयाबीन की फसलें मक्का की फसलें जवान के साथ अन्य फसलें भी खराब हो गई है लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक किसानों की कहानी फसलों को लेकर सुध नहीं ली गई है जिसको लेकर किसानों ने प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी व्याप्त की है।भैंसदेही एसडीएम राकेश सिंग मरकाम ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी अल्प वर्षा से जो भी फसलें खराब हुई है उनका जल्द ही सर्वे करा लिया जाएगा।

पूर्व विधायक ने सरकार पर लगाये आरोप

भैंसदेही विधानसभा के पूर्व कांग्रेस विधायक धरमू  सिंग सिरसाम ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में अल्प वर्षा होने के कारण किसानों की सोयाबीन, मक्का, ज्वार, जैसी फसलें खराब हो चुकी है लेकिन अभी तक सरकार ने किसानों का हालचाल तक नहीं जाना इससे यह साफ होता है कि सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है आज समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्या को लेकर तहसील कार्यालय में एसडीएम राकेश सिंग मरकाम को ज्ञापन सौंपा है। कहा है कि 8 दिन के अंदर अगर किसानों की समस्या का समाधान नहीं किया जाएगा तो कांग्रेस पार्टी चक्काजाम एवं उग्र आंदोलन करेंगे।

सचिव पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

इतना ही नहीं विधायक ने यह भी कहा कि जनपद पंचायत में कई ऐसी पंचायत है जहां पर दो-दो सालों से मजदूरों का भुगतान नहीं किया जा रहा है जिससे कि मजदूरों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है पंचायतों में जिन सचिव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं वह सचिव भी पंचायत में बिना किसी डर के काम कर रहे हैं भ्रष्टाचार करने वाले सचिव को तत्काल उस पंचायतों से हटा दिया जाए नहीं तो कांग्रेस पार्टी पंचायतों में काम नहीं करने देंगे।