Loading...
अभी-अभी:

खरीदी केंद्र में रखी हजारों क्विंटल धान चोरी, किसानों ने कार्यवाही की मांग को लेकर SDM को सौंपा ज्ञापन

image

Jun 8, 2020

अरविंद तिवारी : त्योंथर तहसील अंतर्गत गुलाला खरीदी केंद्र से खाद्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसमें खरीदी केंद्र में रखी किसानों की तकरीबन हजारों क्विंटल धान चोरी हो गई है, जिसके बाद अब आज लगभग एक दर्जन किसानों ने मिलकर कार्यवाही की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए त्योंथर SDM को ज्ञापन सौंपा है। बता दें कि, त्योंथर तहसील स्थित गुलाला खरीदी केंद्र में रखी किसानों की तकरीबन हजारों क्विंटल धान को दबंग किसानों ने लूट लिया जिसके बाद अब कार्यवाही की मांग को लेकर गरीब किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।

खाद्य विभाग की लापवाही के चलते नहीं हो पाई फीडिंग
दरअसल, 3 माह पूर्व जब धान खरीदी हो रही थी तब किसानों ने अपनी धान को खरीदी केंद्र में सरकारी बोरी में बेच दिया था। मगर खाद्य विभाग की लापरवाही के चलते अब तक फीडिंग नहीं हो पाई, जिसके चलते खाद्य विभाग के अधिकारी धान को उठा ना सके और दबंग किसानों ने उसमें अपना आधिपत्य जताते हुए उसे लूट लिया। 

खाद्य विभाग के अधिकारियों का क्या है कहना?
वहीं इस पूरे मामले पर खाद्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि, उन्होंने धान की खरीदी की ही नहीं। पर अब सवाल यह उठता है कि अगर किसानों के धान की खरीदी नहीं हुई तो फिर खरीदी केंद्र से उसे कैसे लूट लिया गया। नाराज किसानों ने मामले को लेकर त्योंथर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने कार्यवाही की मांग की है।