Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर में तीन नई तहसीलों का गठन, अब हुईं 9 तहसीलें

image

Jan 1, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा - ग्वालियर में  तीन नई तहसीलों का गठन कर दिया गया है जिसके बाद जिले में कुल 9 तहसील हो गई है इन तीनों तहसीलों को 1 जनवरी से मान्यता मिल जाएगी दरअसल ग्वालियर जिले में अभी तक 6 तहसीलें हुआ करती थी ,लेकिन अब सिटी सेंटर ,मुरार और हस्तिनापुर को नई तहसीलों में शामिल किया गया है इन तीनों तहसीलों को सुचारू रूप से शुरू करने की तैयारी हो चुकी है,फिलहाल अभी सिटी सेंटर तहसील का मुख्यालय ओहदपुर होगा।

इन तहसीलों का विधिवत शुभारंभ नहीं हुआ

वहीं मुरार तहसील का मुख्यालय मुरार स्थित टप्पा कार्यालय में होगा और तीसरी तहसील हसीनापुर को अभी भी हस्तिनापुर कम्युनिटी सेंटर से ही संचालित किया जाएगा इन तीनो तहसीलों पर कुछ समय बाद स्थाई रूप से बिल्डिंग और स्टाफ का प्रबंध कर दिया जाएगा फिलहाल अभी तक विधानसभा चुनाव के चलते इन तहसीलों का विधिवत शुभारंभ नहीं हो पाया था, लेकिन अब इन्हें सुचारू रूप से लोगों के लिए नए साल में सौंपा जा रहा है।