Loading...
अभी-अभी:

सेंट पॉल स्कूल में 5वीं के छात्र से मामूली विवाद पर 3 अन्य छात्रों ने पीटा, छात्र गंभीर रूप से घायल

image

Aug 9, 2018

सुनील वर्मा - ग्वालियर के मुरार स्थित सेंट पॉल स्कूल में 5वीं के छात्र नीत रॉय वर्मा को मामूली विवाद के बाद उसी की कक्षा के 3 अन्य छात्रों ने पेट और गुप्तांग में कई घूंसे मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट के बाद आरोपित छात्र क्लास में वापस लौट आए जबकि पीड़ित लाइब्रेरी के पीछे बेहोश पड़ा रहा।मामले की सूचना मिलने पर परिजन तुरंत स्कूल पहुंचे, जहां एक गाड़ी में छात्र बेहोश हालत में पड़ा मिला छात्र को परिजन ने बिड़ला अस्पताल में भर्ती कराया है।

छात्र के पेट में जमा हुआ था ब्लड

शहर के तानसेन नगर स्थित आरपी  कॉलोनी मे रहने वाले अनिल रॉय वर्मा फोटो स्टूडियो के संचालक हैं उनका 11 वर्षीय बेटा नीत रॉय वर्मा मुरार सेंट पॉल स्कूल में 5वीं कक्षा का छात्र है बुधवार सुबह 7 बजे वह ऑटो से स्कूल के लिए निकला था दोपहर 1.10 बजे उसकी छुट्टी होती है लेकिन इससे पहले ही दोपहर 12.15 बजे स्कूल से बच्चे के पिता अनिल के मोबाइल पर कॉल आया जिसमें बताया गया कि उनके बेटे को कुछ हो गया है वह बोल नहीं पा रहा है जिस पर परिजन तत्काल स्कूल पहुंच गए जब अनिल स्कूल पहुंचे तो देखा कि बेटा नीत रॉय स्कूल की एक गाड़ी में बेहोश पड़ा था कुछ भी पूछने के बाद कोई कुछ नहीं बता पा रहा था परिजन छात्र को तत्काल बिड़ला अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने इलाज शुरू किया तो छात्र के पेट में काफी मात्रा में ब्लड जमा पाया गया।

गुप्तांग में कई बार मारे घूंसे

शाम के समय छात्र को सिर्फ 5 मिनट के लिए होश आया था जिसमें छात्र ने परिजन को बताया कि क्लास के तीन छात्रों मारपीट करने वाले नाबालिग हैं इसलिए नामों का खुलासा नहीं किया जा रहा है ने उसे पीटा है अभी कुछ दिन पहले परीक्षा के समय उसका क्लास के इन बच्चों से झगड़ा हो गया था आज जब वह स्कूल पहुंचा तो एक पीरियड की टीचर न आने से क्लास खाली थी तभी तीनों में से एक छात्र उसके पास आया और बोला वे दोनों तुझे मारने के लिए ढूंढ रहे हैं इस पर नीत अपने क्लास में चला गया इसके बाद वे तीनों छात्र आए और उसे जबरदस्ती लाइब्रेरी के पीछे खींच ले गए यहां उन्होंने उसके पेट और गुप्तांग में कई घूंसे मारे उसके बाद से उसे कुछ याद नहीं है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

मामला पुलिस तक भी पहुंच गया है लिहाजा पुलिस मामले की जांच कर रही है कि इस मामले मे हकीकत क्या है और स्कूल के कौन छात्र है जिन्होने मारपीट की है सबाल यह उठता है कि स्कूल में लाइब्रेरी के पीछे छात्र के साथ इतनी बड़ी घटना घट गई इसके बाद भी स्कूल प्रबंधन को कुछ जानकारी नहीं मिल पाई बेहोश छात्र को स्कूल प्रबंधन ने सीधे अस्पताल नहीं पहुंचाया और परिजन को सूचना दी इस समय यदि बच्चे को कुछ हो जाता तो उसके लिए कौन जिम्मेदार होता।