Loading...
अभी-अभी:

खजराना थाने के तीन पुलिस कर्मियों पर बेगुनहा व्यक्ति को फसाने का आरोप

image

Jul 18, 2018

इंदौर पुलिस पर अभी तक आरोप लगते रहे है लेकिन इंदौर के खजरना  थाने के तीन  पुलिस कर्मियों पर आरोप लगे है एक बेगुनहा व्यक्ति को आरोपी बनाने के और पुलिस कर्मियों का पूरा घटनाक्रम व्यक्ति के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गया है बताया जा रहा है की स्कीम नंबर 134 में रहने वाले लोगों ने अपने पड़ोसी ड्राइवर को फंसाने के लिए अजीब तरीके का प्लान किया उन्होंने ड्राइवर को फंसाने के लिए आधी रात को औरत का लिबास पहना फिर ड्राइवर की गाडी की सीट के नीचे एक चाकू और ब्राउन शुगर रख दी।

सीसीटीवी कैमरे में कैद पूरी घटना

उन्होंने पुलिस कर्मियों से भी तालमेल बैठा रखा था ब्राउन शुगर रखने के तुरंत बाद ही रात 3 बजे 3 सिपाही वहां पहुंच गए सिपाहियों ने तत्काल गाड़ी की चेकिंग की और ड्राइवर को पकड़ लिया फिर उससे 10 हजार मांगे और मामला थाने से पहले ही सुलझा देने की बात कहि और जब व्यक्ति के नहीं देने पर जेब से दो  हजार रुपए छीन लिए स्कीम नंबर 134 में रहने वाली जाहिदा ने खजराना क्षेत्र के  तीन पुलिसकर्मि राजेंद्र, नारयण रघुवंशी और एक अन्य के खिलाफ शिकायत की है।

युवक से पुलिस 2 हजार रुपए लेकर भागे

उसने बताया कि घटना 13 जुलाई की है जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई रात 2.45 बजे दो महिलाएं घर के बाहर खड़ी बाइक की सीट में चाकू और ब्राउन शूगर रखकर चली गई एक घंटे बाद तीन पुलिसकर्मियों ने दरवाजा खटखटा दिया जब पति ने कहा कि उसने ऐसा कुछ नहीं किया है और पड़ोसियों की घटना कैमरे में कैद हो गई है तो पुलिस जवान 2 हजार रुपए लेकर भाग गए।

पुलिस ने पहले भी किया दूसरे व्यक्ति को ब्लैकमेल

महिला ने पुलिस कर्मियों पर आरोप लगाए क़ी यह तीनो पुलिस कर्मी क्षेत्र में इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे है पहले भी इस तरह से  पुलिस कर्मियों ने  घर के पीछे रहने वाले अमित साहू को ब्लेक मेल किया था और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे फिलाहल पूरे मामले की शिकायत महिला ने एसपी को की  है और एसपी ने जल्द ही जाँच की बात कहि है।