Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस के सिपाहियों से मैं कहना चाहता हूं कि चुनाव की जम कर तैयारी करें : कांग्रेसी नेता

image

Jul 18, 2018

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव जिला संगठन प्रभारी आमला के पूर्व विधायक सुखदेव पासे ने आज रायसेन में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक ली जिसमें जिले से आए कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए। महासचिव पासे ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है कांग्रेस के सिपाहियों से मैं कहना चाहता हूं कि चुनाव की जम कर तैयारी करें और एकजुट होकर मेहनत करें।

महासचिव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 14 सालों में आम जनता इनके झूठे वादे और झूठी घोषणाओं को समझ चुकी है अब आगे इनकी झूठ नहीं चलेगी और रायसेन जिले की पूरी चारों सीटें कांग्रेस जीतेगी क्योंकि हमारा संगठन मजबूत होने जा रहा है और हमारा नेतृत्व कमलनाथ जी ज्योतिरादित्य सिंधिया जी पचोरी जी सारे नेता एकजुट हैं और राहुल जी ने तो हमारे किसानों के हित में बहुत बड़ी घोषणा की है कर्ज माफी की यह ऐतिहासिक क्रांतिकारी निर्णय है क्योंकि किसान अभी तक बहुत दुखी है। 

महासचिव पासे ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि प्रदेश के साथ साथ रायसेन में जो बलात्कार और दुष्कर्म की घटनाएं हो रही है इसमें सीधे-सीधे यहां के मंत्री दोषी हैं क्योंकि रायसेन जिले में चार चार मंत्री हैं सत्ता यही से चलती है और इन सबके नाक के नीचे दुष्कर्म हो रहे हैं इससे बड़ी शर्मनाक बात क्या हो सकती है बीजेपी के कार्यकर्ता बेलगाम हो गए हैं भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है कानून व्यवस्था बिल्कुल चौपट हो चुकी है तहसील जनपद और सारी जगह बिना पैसे लिए कोई काम नहीं हो पा रहा है यही शिवराज राज है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष मुमताज खान और पूर्व विधायक डॉक्टर प्रभु राम चौधरी उपस्थित थे उन्होंने भी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।