Loading...
अभी-अभी:

इंदौर पुलिस क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किये तीन शातिर वाहन चोर

image

May 20, 2018

इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तीन  शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है क्राइम ब्रांच ने इनके कब्जे से 18 से ज्यादा दोपहिया वाहन जप्त किए हैं जिनका बाजार भाव करीब दस लाख  रुपए बताया जा रहा है दरअसल पकड़े गए सभी आरोपी आदतन चोर हैं और यह लोग इंदौर से वाहन चोरी कर धार जिले में सस्ते दामों में बेच दिया करते थे।

हीरो होंडा की गाड़ी होती थी चोरों की प्राथमिक सूची में इंदौर के पार्किंग इलाकों से उठाते थे इंदौर में कुछ वाहन चोरो ने पुलिस की नाक मे दम कर रखा था इंदौर पुलिस पिछले कुछ दिनों से एक शातिर वाहन चोरों की तलाश में थी यह वाहन चोर इंदौर के पार्किंग एरिया से मोटरसाइकिल को मास्टर चाबी की मदद से खोल लेते और उस से लेकर रफूचक्कर हो जाते।

पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए बड़ा जाल बिछाया लगातार मॉनिटरिंग करने के बाद आखिरकार पुलिस के हाथ तीन शातिर वाहन चोर लगे पूछताछ में तीनों चोरों ने 18 से ज्यादा वाहन चोरी करना कबूल किया है पुलिस ने इनकी निशानदेही पर 18 वाहन जप्त भी किए हैं बताया जा रहा  है कि वाहन चोर इंदौर से वाहन चोरी कर 3000 से 15000 तक की कीमत में धार जिले में बेचा करते थे।

ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर वाहनों के कागजात की जरूरत नहीं पड़ती इस बात का फायदा उठा कर यह ओने पौने दाम में इन वाहनों को धार जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बेचा करते थे पुलिस की माने तो चोरों की पहली पसंद हीरो हौंडा  की मोटरसाइकिल हुआ करती थी साथ ही आरोपी पकड़े जाने के डर से लाल मिर्च का पाउडर अपने पास रखते थे इसी के साथ  माना जा रहा है कि चोरों से और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं लिहाजा पुलिस इनसे पूछताछ में जुटी है।