Loading...
अभी-अभी:

किराएदार से पैसे लेने जा रहे युवक को बाइक सवार तीन युवकों ने मारी गोली, मामले की जांच में जुटी पुलिस

image

Feb 7, 2019

सुनील वर्मा - ग्वालियर में किराएदार से पैसे लेने जा रहे एक युवक को बाइक सवार तीन युवकों ने गोली मार दी वह गोली युवक के हाथ और पैर में जा लगी। जिससे वह घायल हो गया वही घायल युवक पुरानी रंजिश के चलते गोली चलाने का आरोप पड़ोस में रहने वाले तीन युवको पर लगा रहा है गोली चलने की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए रवाना कर इस मामले की जांच में जुट गई है।

दो फायर में युवक हुआ घायल 

दरअसल न्यू इंदिरा नगर हजीरा निवासी पवन तोमर कल बुधवार की शाम 7 बजे पिता भारत सिंह ने अपने परिचित से किराए के पैसे लेने के लिए सागरताल भेजा जब वह सागरताल पहुंचा तो वह पड़ोसी विनय भदौरिया, बड़ेलला राजावत और कुलदीप राजावत पहले से ही बाइक लेकर पहले से ही मौजूद थे पवन की कराते देख विनय भदौरिया कार के सामने बंदूक लेकर खड़ा हो गया जिसे देख पवन उसका इरादा भांप गया और गाड़ी को रोककर वहां कूद गया तभी विनय ने एक फायर ठोकते हुए दूसरा फायर भी कर दिया लेकिन इस फायरिंग के दौरान पवन के पैर में और हाथ में गोली जा लगी जिससे वह घायल हो गया उसे घायल हालत में छोड़कर तीनो लोग वह से भाग निकले।

तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज

वहीं घायल पवन का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले यहां तीनों युवको से एक प्लॉट को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है इसी बात की रंजिश रखते हुए उन्होंने गोली मारी है और पहले भी इन्हीं बदमाशों ने मेरे बड़े भाई को भी गोली मारी थी वहीं गोली चलने की खबर लगते ही बहोड़ापुर थाना पुलिस मौके पर जा पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए जयरोग्य अस्पताल रवाना कर दिया फिलहाल पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन तीनों युवकों की तलाश शुरू कर दी है।