Loading...
अभी-अभी:

पन्ना टाईगर रिर्जव में तपती गर्मी मे शिकार के लिए भटकते टाइगर

image

May 8, 2018

पन्ना टाईगर रिर्जव में टाइगरों की बढ़ती तादाद पार्यटको के वाहन के बगल से निकलते टाइगर ने किया शिकार शहमे पार्यटक।

इन दिनो पन्ना टाइगर रिर्जव मे टाईगरो की बढ़ती संख्या के साथ-साथ देशी और विदेशी पार्यटको की तादाद बढ़ती ही जा रही जैसे-जैसे गर्मी अपने शबाब पर है वैसे ही टाईगर भी पानी के नजदीक अपना ठीकाना बनाये हुऐ है जिस्से उन्हे तपती गर्मी मे शिकार करने को भटकना ना पड़े और माशाहारी वन्यप्राणी जैसे ही पानी पीने आते है वैसे ही ये झपाटा मार कर शिकार करते है।

ऐसा ही एक नज़ारा पन्ना टाईगर रिर्जव मे देखने को मिला पार्यटक टाईगर और वन्यप्राणीयो को देखने की इक्छा से खुली जिप्सी मे बैठ कर जंगल मे निकले थे उनके सामने एक वन्यप्राणी विचरण कर रहा था पार्यटक उसे देखने मे मश्गूल थे उसी बीच पहले से ताक लगाये बैठे टाईगर के सामने जिप्सी मे सवार पार्यटक निकल पड़े उसी के पीछे से टाईगर भी निकला जिप्सी मे बैठे पार्यटको के होश फाकता हो गये जिप्सी के बाजू से निकल कर टाईगर ने विचरण कर रहे वन्यप्राणी पर हमला कर  दिया।

यह नजारा जो एक जिप्सी पीछे थी उस पर बैठे पार्यटक ने पूरी तश्वीर अपने कैमरे मे कैद कर ली पन्ना टाईगर रिर्जव प्रबंधन के द्वारा पार्यटको की शुरक्षा के लिए कोई इन्तजाम नही किए है जहां एक ओर खुली जिप्सीयो में बैठ कर अपनी जान हथेली पर रख कर देशी और वीदेसी पार्यटक वन्य प्राणीयो ओर टाईगर के दीदार करने के साथ मनोहारी द्रश्य उचे पर्वत घने व्रक्षो छल-छल कर बहती केन नदी कि धारा को देख मंत्रमुग्ध हो जाते है।

पर एक बड़ा सवाल खड़ा होता है प्रबंधन पर कि जिस तरह जिप्सी के ठीक बगल से टाइ्रगर ने वन्य प्राणी पर हमला कर शिकार किया था अगर कही जिप्सी पर सवार पार्यटको पर हमला कर देता तो उसका जवाबदार क्या पार्कप्रबंधन होता।

पार्यटको की शुरक्षा पर पहले घ्यान दीया जाना चाहीए ताकी आगे कोई अप्रीय घटना ना हो सके और जो भी पार्यटक वाहन टाईगर रिर्जव के अन्दर जावे उनमे चारो ओर से जाली लगी होना चाहीए जिससे कोई भी हिन्सक वन्य प्राणी हमला ना कर सके।