Loading...
अभी-अभी:

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जुलाई में कर्मचारियों का प्रशिक्षण शुरू

image

Mar 20, 2019

राजेंद्र शर्मा : जहां एक तरफ चुनाव आयोग ने चुनाव की घोषणा की वैसे ही विभिन्न जिलों के प्रशासनिक अधिकारी चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं और चुनाव को लेकर विभिन्न स्तरों पर प्रशिक्षण और मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है। इसी को लेकर आज लोकसभा चुनाव को मद्देनजर जिले में प्रथम कर्मचारियों का प्रशिक्षण जिले के विभिन्न स्थानों पर रखा गया था जहां पर जिले के विभिन्न विभागों के हजारों कर्मचारी प्रशिक्षण प्राप्त करने आये थे।

वहीं जिला कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी निधि निवेदिता ने बताया कि आज से सभी पोलिंग ऑफिसर की ट्रेनिंग शुरू की गई है  चुनाव के दौरान होने वाली विभिन्न गतिविधियों पर पोलिंग कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा इसमें ईवीएम से लेकर हर प्रकार का प्रशिक्षण की जानकारी पोलिंग पार्टीज को दी जाएगी।
वहीं इस बार प्रशिक्षण में खास बात यह है कि मतदान से संबंधित एक लैब का निर्माण किया जा रहा है जिसमें अगर किसी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु को कुछ समझ नहीं आता है तो वह इस लैब में आकर अपनी दिक्कत को दूर कर सकता है। वहीं लैब बिल्कुल मतदान केंद्र की तरह बनाई जाएगी और यहां पर जिस दिन पार्टीज को पोलिंग के लिए रवाना किया जाएगा उस दिन की भी गतिविधियां बताई जाएंगी।

बता दें कि यह एक्सपेरिमेंट पहली बार किया जा रहा है ताकि कर्मचारियों को मतदान करवाने की समझ ज्यादा से ज्यादा दी जा सके। वहीं हम मास्टर ट्रेनर्स से इस बार दो-दो मिनट के वीडियो बनाकर वीडियो के माध्यम से प्रशिक्षु को दिखाएंगे जिससे मतदान प्रक्रिया को और सरल बनाया जा सके।

वहीं प्रशिक्षण के दौरान मतदान प्रक्रिया के दौरान होने वाली छोटी से छोटी गलती से बचाने के लिए विभिन्न बिंदुओं के द्वारा कर्मचारियों को समझाइश दी जाएगी। वहीं प्रशिक्षण की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी इसमें प्रथम चरण सामान्य चरण रहेगा और इसके बाद कर्मचारियो का टेस्ट लिया जाएगा वहीं जिन बिंदुओं पर कमी पाई जाएगी उन बिंदुओं को दूसरे और तीसरे चरण में दूर किया जाएगा।