Loading...
अभी-अभी:

भोपाल में फाइनेंस कंपनियों के डिपो पर परिवहन विभाग की छापामार कार्रवाई

image

Dec 22, 2019

अरविंद चौहान : भोपाल के क्षेत्रीय परिवहन विभाग ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए भोपाल में फाइनेंस कंपनियों के डिपो पर छापामार कार्रवाई की है। परिवहन विभाग को वहां पर बिना टैक्स जमा किए हुए वाहन मिले जिसमें अधिकतर चार पहिया थे। विभाग ने भोपाल के श्री राम फाइनेंस कंपनी के डिपो पर कार्रवाई करते हुए लगभग 200 कमर्शियल वाहनों को चिन्हित किया है।

परिवहन विभाग की टीम ने श्रीराम फाइनेंस कंपनी के डिपो के बाद एसएसडब्ल्यूएल के डिपो पर छापा मारते हुए लगभग डेढ़ सौ चार पहिया वाहन और 50 दो पहिया वाहन को चिन्हित किया है। परिवहन विभाग ने इन डिपो में खड़ी वाहनो की लिस्ट तैयार कर ली है अब उस लिस्ट के आधार पर जिन वाहनो का टैक्स जमा नहीं है उन वाहनों पर जुर्माना लगाते हुए टैक्स वसूलने की कार्रवाई करेगा। इस कार्यवाही में भोपाल आरटीओ के साथ रायसेन सीहोर और आसपास के जिले के परिवहन अधिकारी भी सम्मिलित थे। परिवहन विभाग को उम्मीद है कि इस कार्रवाई से शासन को लाखों रुपए का राजस्व मिलेगा।