Loading...
अभी-अभी:

मध्यप्रदेश में चल रही रेलवे परीक्षा में पकड़े गये दो मुन्ना भाई

image

Aug 22, 2018

संदीप मिश्रा - जी हां मध्यप्रदेश में चल रही रेलवे कर्मचारी चयन परीक्षा के मद्देनजर दो मुन्ना भाइयों को परीक्षा हाल में फर्जी तरीके से दूसरे के नाम पर परीक्षा देते हुए परीक्षा हॉल के टीचर ने धर दबोचा है और पलासिया पुलिस के हवाले किया है 8 दिन के अंदर यह दूसरा मामला है इंदौर शहर में देखने को मिला है वह दोनों ही छात्र पलासी थाना क्षेत्र मैं एग्जाम देते हुए पकड़े गए हैं।

जिसमें से रंजीत मूल्य तथा बिहार के नालंदा का रहने वाला है और वही के एक छात्र का एग्जाम देने के लिए इंदौर में आया हुआ था जहां कागज चेकिंग के दौरान धर दबोचा गया वहीं दूसरा फर्जी छात्र का नाम अभिमन्यु है वह भी बिहार का ही रहने वाला है जिसे रविवार को परीक्षा हाल से कागज चेकिंग के दौरान धरदबोचा लिया गया है।

दोनों ही फर्जी छात्रों को पलासिया पुलिस को सौंपा गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है लेकिन कहीं ना कहीं बिहार में फर्जी तरीके से परीक्षा में पास कराने को लेकर कोई गैंग चलाई जा रही है जिसके लिए इंदौर से बिहार में पुलिस पहुंचाई गई है बिहार से पुलिस आने के बाद ही एक बड़ा खुलासा हो सकता है और पूरी गैंग का खुलासा हो सकता है।