Loading...
अभी-अभी:

राखी के पर्व पर इंदौर के सभी डॉक काउटरों पर की गई विशेष व्यवस्था

image

Aug 21, 2018

संदीप मिश्रा - जी हां भाई की कलाई सूनी ना रह जाए इसके लिए इंदौर डॉक विभाग ने एक नया प्रयोग किया है जिसके चलते इंदौर के जीपीओ पर अलग अलग शहरों ने नाम से बॉक्स लगाए गए है जिसमे बहने राखी डॉल सकती है इस बक्सों की खासियत है कि इन्हें सिर्फ राखी डालने के लिए ही लगाया गया है इन पोस्ट बॉक्स में पहुंचते ही विभाग हरकत में आता है और फिर इनमे मौजूद राखी के लिफाफे को फौरन से गणत्वय स्थान तक पहुंचाने की कोशिश की जाती है।

इंदौर एक एजुकेशन हब है

खास बात यह है कि राखी के लिफाफे स्पीड पोस्ट की तेजी से जाते है लेकिन इसमे खर्च समान्य ही लगता है दरअसल इंदौर डॉक विभाग की अधिकारियों की माने तो इंदौर एक एजुकेशन हब है साथ ही यहां कई ट्रैनिंग सेंटर भी है जिसके चलते हजारों लड़के  लड़किया यहां तालिम हासिल करने पहुंचती है साथ ही कॉरपोरेट  सेक्टर होने की वजह से भी बड़ी संख्या में युवतियों यहां अपनी सेवाए भी देती है कई बहनों के भाई विदेशों में भी होते है। 

आसानी से पहुंच सकेगी राखी, नहीं रहेगी भाईयों की कलाई सूनी

उन्हें भी भईयों के हथिली पर अपनी राखी बांधने का मन करता है चूकी ज्यादातर लड़किया स्टूडेंट है लिहाजा उनके जेब पर ज्यादा भार ना पड़े और भाईयों तक जल्द राखी पहुंच जाए इसके लिए डॉक विभाग ने यह पहल की है जिसे बहनों में खासा उत्साह भी है क्योकि उन्हें अब यकिन हो चला है कि उनके भी भाईयों की कलाई अब सूनी नही रहेगी।