Loading...
अभी-अभी:

लूट व चेन स्नेचिंग के दो लुटेरे गिरफ्तार

image

Feb 12, 2019

सुनील वर्मा- ग्वालियर की क्राइम ब्रांच ने तीन साल पहले हुई लूट व चेन स्नेचिंग के दो लुटेरे बदमाशों को पकड़ा है। इन बदमाशों ने 2017 में बैंक से निकल रहे एक मुनीम के 10 लाख रुपए लूट लिए थे। वहीं पुलिस अब पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में जुट गई है।

मुखबिर के द्वारा सूचना मिलने पर की गई कार्यवाही

दरअसल क्राइम ब्रांच ग्वालियर को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि दो लुटेरे बदमाश नदी पार टाल के पास देखे गए हैं। वहीं मुखबिर की सूचना पर बताए गए स्थान पर दबिश देकर दोनों लुटेरों बदमाशों को पकड़ लिया। जब पुलिस ने पूछताछ की तो एक ने अपना नाम वीरू राणा निवासी नदी पार टाल और दूसरे ने राहुल इंडोलिया निवासी थाटीपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं लुटेरों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि जून 2017 में विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर स्थित एचडीएफसी बैंक के बाहर कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुनीम लखन शर्मा के साथ 10 लाख की लूट की थी और लूट कर उसी क्षेत्र के सिटी सेंटर में दो चैन स्नैचिंग, मुरार क्षेत्र में 3 चैन स्नैचिंग, थाटीपुर क्षेत्र में एक चैन स्नैचिंग और महाराजपुरा क्षेत्र में एक चैन स्नैचिंग की थी।

लूटी गई रकम से खरीदे गए मकान

जब पुलिस ने लूटे गये सामान के बारे में पूछा तो आरोपियों ने लूटी गई रकम से मकान खरीदना बताया। वहीं इनका एक साथी अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटी गई रकम से जो मकान खरीदा था, उसकी कुर्की की कार्रवाई की जा रही है और फरार तीसरे साथी की तलाश में जुट गई है।