Loading...
अभी-अभी:

दो महिलाएं पुलिसकर्मियों की प्रताड़ना से परेशान हो कर पहुंची वरिष्ठ अधिकारियो के पास, जमकर की शिकायत

image

Jul 4, 2018

महिला ने पुलिस जनसुनवाई में शिकायत की कि  लाइन में पदस्थ आरक्षक मोहन ने उसके साथ कई महीनो तक शाररिक शोषण किया और जब भी शादी करने की बात की जाती तो जान से मारने की बात कहि जाती रही तकरीबन छः से सात महीनो तक लगातार महिला के साथ आरक्षक ने शारीरिक संबंध बनाये और उसका लगातार शोषण भी करता रहा लेकिन जब आरक्षक की याचनाए कम नहीं हुई तो पीड़ित महिला ने पुरे मामले की शिकायत पुलिस जन सुनवाई में कर दी है और वरिष्ठ अधिकारियो से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द दोषी आरक्षक पर कानूनी करवाई की जाये।

वही दुसरा मामला भी महिला को आरक्षक द्वारा  याचना दिए जाने संबंधित है महिला ने पुलिस जन सुनवाई में अपने पति जो की फस्ट बटालियन में आरक्षक के पद पर  पदस्थ है वह लगातर महिला के साथ मारपीट करता है साथ ही महिला ने आरक्षक पति महेंद्र रटेड पर दूसरी महिला के साथ घर के अंदर ही संबंध बनाने के आरोप भी लगाए और जब विरोध किया जाता तो  आरक्षक के द्वारा मारपीट भी की जाती इसी के साथ आरक्षक दोनों बच्चो के साथ  भी मारपीट करता है। 

फिलाहल दोनों ही मामलों में  एसपी ने कार्रवाई के आदेश अधिकारियो को दिए है साथ ही दोनों महिलाओ के आवेदन की जाँच के बाद आरक्षकों पर करवाई की बात भी एसपी ने कहि है मध्यप्रदेश के साथ प्रदेश में महिला अपराधों के ग्राफ में लगातर बढ़ोत्तरी हो रही है और इसका अंदाजा इंदौर पुलिस जनसुनवाई में शिकायत करने आई दोनों महिला के आवेदन के आधार पर लगाया जा सकता है फिलाहल पुलिस जन सुनवाई में आवेदन जो आये है उनमे जाँच की बात एसपी ने कहि है लेकिन अपराध करने वाले अपराध को रोकने वाले नुमाइंदे ही है तो आप अनुमान लगा सकते है की किस तरह के न्याय की आस यहां पर की जा सकती है।