Loading...
अभी-अभी:

सिंगरौलीः तीन कबाड़ी सहित यूपी का कबाड़ सरगना गिरफ्तार

image

May 20, 2019

नवीन मिश्रा- चरगोड़ा में मिले संदिग्ध शव की गुत्थी को कोतवाली ने 48 घंटे में सुलझा लिया है। इस हादसे का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन कबाड़ी सहित यूपी का कबाड़ सरगना रामाज्ञा सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से डेढ़ लाख कीमती डेढ़ क्विंटल बिजली तार, टावर एंगल व एक मोटरसाइकल सहित कटर मशीन बरामद किया है। जांच-पड़ताल के बाद आरोपियों के खिलाफ धारा 304, 201, 379 ताहि. 39 विद्युत प्रदाय अधिनियम 1948 के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया।

11हजार हाईटेंशन तार को काटते समय 1 की करंट लगने से हो गई थी मौत

दरअसल घटना कुछ इस तरह से है। आरोपियों द्वारा 11हजार हाईटेंशन तार को काटते समय 1 साथी की करंट लगने से मौत हो गई। अपनी साथी को मरा हुआ देखकर अन्य साथियों ने उसे वहीं झाड़ियों पर फेंक दिया और पकड़े जाने के डर से मौके से फरार हो गए। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चरगोड़ा में 17 मई को संदिग्ध परिस्थितियों में युवक शव मिला था। मृतक पेशेवर कबाड़ी था, जिसकी मौत करंट प्रवाहित हाई टेंशन तार को काटने के दौरान हुई थी। उसके तीन साथियों ने शव को झाड़ी में छिपा दिया था। पुलिस ने मृतक के तीन कबाड़ साथियों के साथ यूपी बीजपुर के प्रसिद्ध कबाड़ी रामाज्ञा को गिरफ्तार किया है। सभी के ऊपर सदोष मानव वध अपराध की कार्यवाही की गई है।