Loading...
अभी-अभी:

उज्जैन में खुले चैंबर में गिरकर 4 साल के मासूम की मौत, निगम की लापरवाही सामने

image

May 16, 2019

अनिल बैरागी : उज्जैन निगम की लापरवाही से एक और जान काल के गाल में समा गई। खुले चैंबर में गिरकर 4 साल के मासूम को जान गंवाना पड़ी। घटना के बाद क्षेत्र में हलचल मच गई। बुधवार शाम खेलते-खेलते बच्चा घर से बाहर निकल आया और चैंबर के अंदर गिर गया। बालक को गिरते वक्त किसी ने नहीं देखा, बाद में जैसे ही परिजन बाहर आए तो पता चला कि वह चैंबर में गिरा है। आसपास के लोगों ने उसे निकलवाया, लेकिन तब तक उसकी सांस टूट चुकी थी। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
पिपलीनाका के ग्यारसी नगर निवासी गणेश पिता रवि सोलंकी (४) नानी के यहां रहने आया था। घर से कुछ दूर बीच सड़क बने खुले चैंबर में से कुछ उठाने की कोशिश में वह अंदर जा गिरा। घटना शाम करीब ४.१५ बजे की है। घर की दहलीज से बाहर निकलकर बच्चा चैंबर के पास आ गया, ऊपरी सतह पर जमें कचरे में से उसने कुछ उठाना चाहा। उक्त घटना सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।  पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामला जांच में लिया। परिजन पीएम कराना नहीं चाहते थे, पुलिस ने समझाइश देकर इसके लिए मनाया।  

कॉलोनी में कई चैम्बर खुले पड़े
बता दें कि कॉलोनी में कई चैम्बर खुले पड़े हैं। बीच सड़क में बने चैंबर पहले भी दुर्घटना की वजह बन चुके हैं। क्षेत्र के विजय चांदना ने बताया कि राजीव गांधी नगर में सड़क पर ४ और भी चैंबर खुले पड़े हैं। सफाई निरीक्षण के लिए आने वाले मेट, दरोगा व निगम अधिकारियों को कई बार बता चुके लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। यदि समय रहते सावधानी बरती जाती तो यह घटना नहीं होती। निगम की लापरवाही से सोलंकी परिवार का चिराग डूब गया।