Loading...
अभी-अभी:

नकली नोट बनाकर चलाने वाले 2 आरोपीयो को उज्जैन पुलिस ने किया गिरफ्तार

image

Aug 5, 2018

रोहित रैकवार - उज्जैन के पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने आज प्रेस कांफ्रेंस लेकर नकली नोट के मामले में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि  महाकाल थाना क्षेत्र में महाकाल मंदिर के आस पास एक नाबालिग 2000 रुपये के नकली नोट एक दुकान पर चलाने की कोशिश कर ही रहा था कि तभी मुखबिर की सूचना महाकाल थाना पुलिस और साइबर की टीम ने नकली नोट चलाने की कोशिश करते नाबालिग धर दबोंचा और उसके पास से 2000 रुपये के दर्जन भर नकली नोट बरामद किया।

घेराबंदी कर मोबाइल लुकेशन के जरिये आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने उक्त आरोपी से महाकाल थाना ले जाकर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसको ये नोट सिवनी जिले के निवासी राम सनोडिया ने बाजार में चलाने के लिए दिए थे और राम इस वक्त रेलवे स्टेशन पर मौजूद है बस क्या था तत्काल ही उज्जैन के पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर के निर्देशन में एडिशनल एसपी अभिजीत रंजन ने सायबर सेल और महाकाल थाने की संयुक्त टीम बनाकर रेलवे स्टेशन पर घेराबंदी कर मोबाइल लुकेशन के जरिये मुख्य आरोपी सिवनी निवासी राम सनोडिया को गिरफ्तार कर लिया।

दोनों आरोपियों पर धारा 489 के तहत मामला दर्ज

जिसके पास से दो लाख से ज्यादा के नकली नोट सहित एक कलर फोटो काँपी मशीन स्कैनर और नकली नोट बनाने में काम आने वाली सामग्री भी जप्त करली

पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह शहर शहर घूम कर नकली नोट चलाकर ये व्यवसाय अरसे से कर रहे है  द् पूर्व में भी अन्य शहरों में नकली नोट चलाए जा चुके हैं पुलिस ने  दोनों आरोपियों पर धारा 489 के तहत मामला दर्ज किया  है