Loading...
अभी-अभी:

बुजुर्गों के हित के लिए आई अनोखी योजना “आपका बैंक आपके द्वार”

image

Aug 31, 2018

अमित निगम - देशवासियों के लिए खासकर ऐसे बुजुर्ग एवं ग्रामीण जो बैंक जाकर पैसे ना तो जमा कर पाते हैं ना निकाल पाते हैं तथा उन्हें फॉर्म भरने हस्ताक्षर करने में भी दिक्कत आती है तो आप यह सब समस्या खत्म होने जा रही है क्योंकि 1 तारीख से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ला रहे हैं आपकी बैंक आपके द्वार इस अनोखी योजना में देशभर के 155 लाख डाकघर और तीन लाख डाककर्मी जुड़कर इसे सफल बनाएंगे इस योजना का सबसे बड़ा फायदा यह है कि जीरो बैलेंस पर पेपरलेस एक अंगूठे के द्वारा बायोमेट्रिक विधि से आपका खाता चंद मिनटों में खुल जाएगा और इसके बाद यदि आपको पैसे जमा करने या निकालने हैं तो आपको बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

पोस्टमैन उपलब्ध करायेगा पैसे

आपको पोस्टमैन को फोन करना होगा या sms करना होगा वह तत्काल आपके पास आएगा और आपका पैसा उसके पास उपलब्ध बायोमेट्रिक मशीन से जमा कर लेगा और इसी प्रक्रिया से आप घर बैठे पैसा भी निकाल सकते हैं वर्तमान में इसकी लिमिट 100000 रखी जा रही है इसके अलावा आपका बैंक आपके द्वार द्वारा विभिन्न सुविधाएं भी ऐप के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है जिसमें मनी ट्रांसफर मनरेगा छात्रवृत्ति सरकारी सब्सिडी अन्य सामाजिक कल्याण लाभ की राशियां जमा होना रेन बीमा निवेश के साथ-साथ आप मोबाइल DTH बिजली-पानी गैस बिल दान बीमा आदि का भुगतान भी कर सकते हैं इस ऐप के माध्यम से डाक विभाग आपको ई-कॉमर्स छोटे व्यापारी किराना व्यापारी असंगठित खुदरा व्यापार को ऑफलाइन भुगतान और नगद प्रबंधन की सीमाएं भी देने जा रहा है।

सुविधा के लिए दिया जा रहा क्यूआर कोड

आपको यह सुविधा के लिए एक क्यूआर कोड भी दिया जाएगा इसमें आप का सबसे भरोसेमंद वित्तीय सलाहकार रहेगा डाकघर का डाकिया और सबसे बड़ा फायदा या होगा कि बुजुर्गों को महिलाओं को ऐसे लोगों को जो चलकर बैंक नहीं जा सकते लाइनों में खड़े नहीं हो सकते उन्हें तत्काल यह सुविधाएं उपलब्ध हो जाएगी तत्काल उनकी राशि पोस्ट ऑफिस में जमा हो जाएगी और तत्काल वह घर बैठे राशि भी प्राप्त कर सकेंगे।

मोदी करेंगे इस योजना का शुभारंभ

इन सुविधाओं के लिए पोस्ट ऑफिस के द्वारा विभिन्न नंबर भी जारी किए गए 1 नवंबर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस योजना का शुभारंभ दिल्ली से करेंगे और उसका प्रसारण पूरे देश में एक साथ किया जाएगा और इस योजना का उद्घाटन होगा इस योजना की एक और सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण रहेगा खाता संख्या को याद रखने की 3 को याद रखने की आवश्यकता नहीं रहेगी रतलाम मुख्य डाकघर के अलावा जिले में इसके 5 एक्सेस पॉइंट रहेंगे इसके अलावा रतलाम डॉग संवाद की झाबुआ जावरा पेटलावद सहित देशभर में 650 इंडिया पोस्ट पेमेंट की शाखाओं और 26 से अधिक एक्सेस पॉइंट का उद्घाटन नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा रहा है।