Loading...
अभी-अभी:

दमोह : बाढ़ में डूबी भगवान हनुमान की अति प्राचीन प्रतिमा 

image

Aug 31, 2018

विजय श्रीवास्तव - मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक में मंगलवार से ही लगातार बारिश हो रही है लगातार हो रही बारिश से जहां नदी नाले उफान पर हैं वही इस ब्लॉक में दोनी गांव स्थित हनुमान जी की अति प्राचीन प्रतिमा भी बाढ़ के पानी में डूब गई है दमोह जिले की तेंदूखेड़ा ब्लॉक में बीते मंगलवार से लगातार बारिश हो रही है तेज व रुक रुक कर हो रही इस बारिश से इस ब्लॉक की सभी नदियां व नाले उफान पर चल रहे हैं।

प्रशासन कर रहा अनदेखी

नदी और नालों में बाढ़ आने से कई पुल व पुलिया बाढ़ के पानी में डूब गए हैं प्रशासन व पुलिस की अनदेखी के चलते लोग जान जोखिम में डालकर इन पुलों को पार करने में भी नहीं हिचक रहे हैं पानी भराव की स्थिति इतनी अधिक हो गई है की तेंदूखेड़ा सहित कई गांव में लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुसने लगा है।

लोगों को दी गई पुल न पार करने की समझाईश

तेंदूखेड़ा ब्लॉक में अंतर्गत आने वाला प्राचीन ग्राम दोनी जहां पर कई प्राचीन प्रतिमा आज भी विद्यमान है इस गांव में भी बाढ़ का पानी आ चुका है इस ग्राम में स्थित हनुमान जी की अति प्राचीन प्रतिमा भी बाढ़ के पानी में आधी डूब गई है बताया जाता है कि यह प्रतिमा अति प्राचीन है साथ ही प्रतिमा का एक पैर रसातल तक गया है जिसका छोर आज तक कोई नहीं पता लगा सका है बाढ़ की स्थिति को देखकर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है वही लोगों को पानी से डूबे पुलों को पार ना करने की समझाईश दी है।