Oct 6, 2021
वीरेंद्र तिवारी । सिवनी मालवा में नवरात्रि उत्सव को लेकर जनपद पंचायत कार्यालय में एसडीएम की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। बता दें कि, प्रतिमाओं की स्थापना से लेकर अनेक व्यवस्थाओं पर इस बैठक में चर्चा हुई।
नवरात्रि को लेकर प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन
कोरोना वायरस को देखते हुए जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर दी है। कोरोना वायरस को देखते हुए भीड़ भाड़ में आयोजन करने व जुलूस निकालने पर प्रशासन ने रोक लगा दी है।
एसडीएम के मुताबिक
एसडीएम अखिल राठौर का कहना है कि, नवरात्रि का आयोजन श्रद्धालु बहुत ही श्रद्धा से करते हैं लेकिन हमें अपने परिवार की सुरक्षा भी करना है। कोरोना वायरस अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। इसीलिए हमें सावधानी रखना जरूरी है। भीड़-भाड़ इलाके में कम निकलना है और कम से कम आयोजन रखें, भीड़ इक्ट्ठी न होने दें और गाइडलाइन का पालन अवश्य करें।