Oct 20, 2016
भोपाल। उर्दू सप्ताह में 9 नवम्बर से सभी महाविद्यालयों में प्रतियोगी कार्यक्रम होंगे। उर्दू अकादमी के इस आयोजन में बीए, एमए एवं एमफिल के विद्यार्थी हम्दपाक, नातपाक, गजल, कव्वाली, तकरीर, बेतबाजी, मौसीकी के साथ तराना, खुशखत एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सकेंगे।
प्रतिभागी में सफल विद्यार्थियों को प्रथम, द्धितीय एवं तृतीय पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र दिये जायेंगे। प्रतियोगिता के बाद सफल विद्यार्थियों की सूची पत्र या ई-मेल mpurduacademy@gmail.com पर 30 नवम्बर 2016 तक भेजी जा सकती हैं।








