Oct 20, 2016
रायपुऱ। प्रदेश में नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे छात्रों को दो सालों से स्टाईपेंड नही दिया गया है। इसको लेकर आज लगभग दो सौ छात्र-छात्राओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर ने छात्रों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
छात्रों का कहना है कि कालेज प्रबंधन और यूनिवर्सिटी के चक्कर लगाने के बावजूद भी हमारी बातें नहीं सुनी गयी है। स्टाइपेंड नहीं मिलने की वजह से कई छात्र-छात्राएं आर्थिक परेशानियों से गुजर रही हैं। जबकि 400 के करीब छात्र-छात्राओं ने आर्थिक तंगी की वजह से बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी। छात्रों ने आरोप लगाया है कि स्टाइपेंड के तहत सलाना 20 हजार से लेकर 35 हजार तक की राशि देने का प्रावधान है। लेकिन अब तक उन्हें कोई राशि नहीं दी गई है।








