Loading...
अभी-अभी:

नीमचः जान जोखिम में डाल कर वाहन चालक चला रहे वाहन

image

Jul 7, 2019

सुनील भट्ट- नीमच में पि्छले दो दिनों से हो रही लगातार भारी बरसात के चलते जिले के नदी नाले उफान पर आ गए हैं। सुरक्षा के अभाव में लोग नाले को पार करने के लिए जान जोखिम में डाल रहे हैं। सबसे बड़ी बात ये कि हर बार जिले में हर बार प्रशासन सख्त कदम उठाने की बात करता है, मगर होता कुछ नहीं है। एक बार फिर शहर में दो दिन से बारिश हो रही है। नाले उफान पर हैं, रपट के दोनों किनारे पुलिस जवानों की तैनाती भी नहीं की गई है ताकि लोगों को खतरे के बीच आने-जाने से रोका जा सके। इसका नतीजा ये है कि स्कूल वाहन से लेकर यात्री वाहन तक नदी पार कर रहे हैं।

जिला प्रशासन ठोस कदम नहीं उठाता

दरअसल नीमच जिले के कुछ ऐसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं जिसमें स्कूली व यात्री की जान जाखिम में डालकर वाहन चालक वाहन निकाल रहे हैँ। जिसमें एक बैरागी बस नाले में तेजी से बह रहे पानी में से यात्रियों की जान को जोखिम में डालकर बस को पुलिया पारकर दी। इसी तरह मनासा तहसील के कर्जाड़ा में स्कूली बस के चालक ने बिना कुछ समझे कई स्कूल बच्चों की जान खतरे में डाल दी और बहती नदी से बस पार कर दिया। हर साल ऐसे हादसे होते हैं लेकिन जिला प्रशासन ठोस कदम नहीं उठाता। कोटवार और चौकीदारों की तैनाती व दिखाने के लिए संकेतक लगा देते हैं। सख्ती नहीं होने से ग्रामीण उनकी एक नहीं सुन रहे, यहां तक कि चालक बस तक निकाल ले जा रहे हैं।