Loading...
अभी-अभी:

बड़वानीः धरती में लगातार कंपन और धमाकों की आवाज से दहशत में आये लोग, कर रहे पलायन

image

Sep 8, 2019

सचिन राठौड़ - बड़वानी गांव में पिछले एक माह से जमीन में हो रही कंपन और धमाकों की आवाज के बाद गांव से बड़ी संख्या में लोग पलायन कर रहे हैं। कल दोपहर से लगातार धमाकों की आवाज के बाद लोग इतने दहशत में आ गए कि गांव छोड़कर जाना उचित समझा। विदित हो कि अंजड तहसील के चार-पांच गांव में पिछले एक माह से इस तरह के कंपन और धमाके की आवाज़ जा रही है। भूगर्भ शास्त्रियों ने भी यहां पर दौरा किया है लेकिन लगातार हो रही इस घटनाक्रम के चलते लोग दहशत में हैं और अब गांव छोड़कर जा रहे हैं।

भूगर्भ शास्त्रियों ने कहा जमीन में से गर्म हवाओं का निकलने की वजह से हो रहा कंपन

बड़वानी जिले के अंजड़ के पास ग्राम उमरिया में लोग अपने गांव से बड़ी संख्या में पलायन करने लगे। जिसके पीछे वजह यह बताई जा रही है कि कल दोपहर से गांव में लगातार कंपन और धमाकों की आवाज आ रही है जिसको लेकर लोग दहशत में हैं। वे इतने डर गए हैं कि अपना गांव, घर-बार छोड़कर जा रहे हैं। गांव में जो लोग रुके हैं, उनमें ज्यादातर घर की रखवाली और जानवरों की देखरेख के लिए रुके हैं। कोई अपने रिश्तेदार के यहां चले गया तो कोई अन्य जगह, लेकिन गांव में रहने को लोग तैयार नहीं। जिसके पीछे वजह यह है कि पिछले 1 माह से इस गांव में जमीन में कंपन और धमाकों की आवाज आ रही है। 2 बार भूगर्भ शास्त्रियों ने गांव का दौरा भी किया और इसे भूकंप नहीं बताते हुए जमीन में से गर्म हवाओं का निकलने की वजह बताई। इसके जांच की बात कही। कई बार प्रशासनिक अधिकारियों ने भी यहां दौरा किया, लेकिन जब इस गांव में इतनी बड़ी संख्या में लगातार आवाज आ रही है तो लोग पलायन कर गए। विदित हो कि अंजर तहसील के चार से पांच गांव में इस तरह का घटनाक्रम हो रहा है, जिसको लेकर लोग परेशान हैं।