Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः गेवरा खदान में व्हील लोडर पर लगी आग, टैंकर के जरिए आग पाया गया काबू

image

Sep 8, 2019

मनोज यादव - एसईसीएल गेवरा खदान में व्हील लोडर पर आग लगने से अफरातफरी मच गयी। घटना की सूचना मिलते ही सेल के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। वहीं टैंकर के माध्यम से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। कोयला उत्खनन कर लाखों करोड़ों रुपए कमाने वाली एसईसीएल कंपनी के पास दमकल वाहन नहीं है। खदान में आगजनी की घटना पर आग पर काबू पाने नगर पालिका के दमकल वाहन या फिर एसईसीएल के टैंकर के जरिए आग पर काबू पाया जाता है। यही हुआ, एसईसीएल के गेवरा खदान में जहां व्हील लोडर पर आग लग जाने के बाद अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही एसईसीएल के अधिकारी कर्मचारी घटनास्थल पर तत्काल पहुंचे, लेकिन उनके पास आग पर काबू पाने के लिए दमकल वाहन नहीं थे। उन्होंने एसईसीएल के टैंकर के जरिए आप पर काबू पाने का प्रयास किया।

एसईसीएल के पास नहीं है दमकल वाहन, पहले भी घॉ चुकी है ऐसी घटना

दीपिका नगर पालिका के उपाध्यक्ष अनूप यादव ने बताया की लाखों करोड़ों रुपए कमाने वाली एसईसीएल के पास दमकल वाहन नहीं है। इससे पहले भी खदान में आगजनी की कई घटना घट चुकी हैं, जिस पर नगर पालिक निगम के दमकल वाहन के जरिए आग पर काबू पाया गया है। एसईसीएल को दमकल वाहन के लिए कई बार बोला जा चुका है लेकिन उसके बावजूद भी एसईसीएल के अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रहे हैं। ऐसे में कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है। व्हील लोडर पर आगजनी की घटना घटते ही चालक ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचायी। वहीं घटना के संबंध में अधिकारियों को जानकारी दी गई। आग कब और कैसे लगी, यह उसके भी समझ से परे है।