Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः वैष्णव विद्या पीठ के दूसरे दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को सम्मानित करने पहुंचे उपराष्ट्रपति

image

Aug 8, 2019

विकास सिंह सोलंकी- कड़ी सुरक्षा इंतजामों के बीच गुरुवार सुबह उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू इंदौर पहुंचे। इंदौर देवी अहिल्या बाई होल्कर विमानतल पर राज्यपाल रामजी टंडन ने उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रदेश के स्वास्थ मंत्री तुलसी सिलावट, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की अगुवाई की। इस मौके पर इंदौर सांसद शंकर लालवानी, संभाग आयुक्त सहित बड़े अधिकारी भी स्थल पर मौजूद रहे। वैष्णव विद्या पीठ विश्विद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेने आए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू विमानतल से सीधे सांवेर रोड स्थित यूनिवर्सिर्टी केम्प पहुंचे जहां बड़ी संख्या में मौजूदा स्टूडेंट ने करतल ध्वनि से उपराष्ट्रपति का अभिन्दन किया। वैष्णव विद्या पीठ के दूसरे दीक्षांत समारोह में गेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के 215 स्टूडेंट को डिग्री दी गई। वहीं 8 मेरिटोरियस स्टूडेंटस को उपराष्ट्रपति के हाथों गोल्ड मेडल दिया गया।

याद आई वन्दे मातरम की सुरीली आवाज़

इस मौके पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने स्टूडेंट को संबोधित करते हुये कहा कि मैं पहले भी प्रदेश में कार्यक्रम में शामिल हो चूका हूं और मुझे याद है कि उस समय एक महिला ने वन्दे मातरम् गीत का अलापन किया था। मेरे जीवन में मैंने अभी तक उतना मधुर वन्देमातरम् गाने वाले को नहीं सुना है। उपराष्ट्रपति ने यूनिवर्सिर्टी की तारीफ करते हुये कहा कि 1966 से निस्वार्थ भाव से चल रहे संस्थान ने प्रग्रति की है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद और आजादी के पहले देश में शिक्षा, मेडिकल और पॉलिटिक्स इनको लोग मिशन के रूप में देखते थे लेकिन अब समाज में परिवर्तन आया है। सभी ने अनुभव किया होगा कि राजनीति, मेडिकल और शिक्षा का मिशन कमीशन में तब्दील हो गया है। दीक्षांत समारोह में प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन, पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट सहित बड़ी संख्या में स्टूडेंट मौजूद रहे। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू चार बजे विमानतल पहुंच कर दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।