Loading...
अभी-अभी:

बालाघाटः बाढ़ के पानी में फंसे ग्रामीण, रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया

image

Aug 8, 2019

राज बिसेन- बालाघाट जिले में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। नदियों में आई बाढ़ का पानी रहवासी इलाकों तक पहुंच गया है, जिसके कारण ग्रामीणों का कहीं आना जाना दूभर हो गया है। लोग अपने घरों में फंस कर रह गये हैं। प्रसासन द्वारा उन्हें सुरक्षित बचाने के लिये प्रयास किय़े जा रहे हैं।

रेस्क्यू कर निकाले गये लोगों को सरकारी भवन में रखा जाएगा और इनके भोजन पानी की व्यवस्था की जाएगी

बैहर विस अंतर्गत बंजर नदी भी उफान पर है, जिसके चलते बिरसा जनपद के ग्राम हर्राभाट में नदी का पानी घुस गया जिससे लगभग 35 से 40 लोग गांव में फंस गए। ग्राम सरपंच ने इसकी जानकारी बाढ़ नियंत्रण कक्ष को दी, जहां से एसडी ई आर एफ़ की टीम पुलिस बल के साथ गांव पहुंची और रेस्क्यू कर गांव में फंसे ग्रामीणों को बाहर निकाल लिया गया। ग्राम हर्राभाट के ग्रामीण परसराम पन्द्रे ने बताया कि ऐसा दो चार साल में होता है, जब नदी का पानी उनके गांव तक पहुंच जाता है। भारी बारिश की वजह से एक ग्रामीण का घर भी ढह गया है। रेस्क्यू टीम लेकर पहुंचे तहसीलदार राजेन्द्र टेकाम कस कहना है कि गांव वालों ने कृषि कार्य के चलते खेत में ही घर बना लिया था जिनको नाव के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। जिन्हें किसी सरकारी भवन में रखा जाएगा और इनके भोजन पानी की व्यवस्था की जाएगी।