Loading...
अभी-अभी:

तेंदुए के आतंक से छुटकारा पाने के लिये पीड़ितों ने ली हाईकोर्ट की शरण

image

Jan 10, 2020

अरविंद दुबे : तेंदुए के आतंक से छुटकारा पाने के लिये अब पीड़ितों ने हाईकोर्ट की शरण ली है। बता दें​ कि, नयागांव निवासी आनंद कृष्ण नेमा ने तेंदुए को पकड़वाने के लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट को बताया कि पिछले दो माह से एक तेंदुआ अपने परिवार सहित रिहायशी इलाके में घूम रहा है और जानवरों का शिकार कर रहा है जिससे इंसानों के लिए खतरा बन गया है।

तेंदुए की दहशत
तेंदुए की दहशत की वजह से नया गांव क्षेत्र के निवासी शाम के बाद घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। इसकी शिकायत वन विभाग सहित शासन के अन्य अधिकारियों को दी गई है लेकिन अधिकारी तेंदुए को पकड़ने के लिए गंभीर नहीं है उन्होंने महज दिखावे के लिए पिंजरा रख दिया है। इस मामले की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और वन विभाग से जवाब तलब किया है।

मामले की सुनवाई 20 जनवरी को..
याचिका के तथ्यों के मुताबिक याचिकाकर्ता ने कहा है कि बीते दो माह से नयागांव इलाके में तेंदुआ अपने परिवार के साथ घूम रहा है। आम जनता की जान को खतरा बना हुआ है। वन विभाग अब तक तेंदुआ को नहीं पकड़ पाया है। मामले की अगली सुनवाई 20 जनवरी को होगी।