Loading...

जबलपुरः दो युवकों की पिटाई का एक खौफ़नाक वीडियो हुआ वायरल

image

Nov 6, 2019

अरविंद दुबे - जबलपुर में दो युवकों की पिटाई का एक खौफ़नाक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में कुछ बदमाश दो युवकों को निर्वस्त्र कर बुरी तरह से पीट रहे हैं दोनो यूवक बार बार माफ़ी भी मांग रहे है लेकिन पीटने वाले युवकों को जरा भी रहम नहीं आ रहा है और वे लगातार युवकों को पीट रहे हैं। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ युवक हाथ में बेल्ट और बेंत लिये हुये हैं और उन्होंने पकड़े गये युवकों के पहले कपड़े उतारे। इसके बाद उनकी पिटाई शुरु कर दी। इस दौरान वे किसी सजा की बात कर रहे हैं।

मुखबिरी करने के शक में युवकों की की गई पिटाई

बताया जाता है कि यह पूरा मामला आधारताल थाना क्षेत्र के महाराजपुर का है। इस क्षेत्र के कुख्यात गुंडे राजेंद्र मेहरा को शक है कि आकाश पटेल और उसके साथी उसकी मुखबिरी कर रहे हैं और उसके कारनामों की जानकारी क्षेत्र के दूसरे गैंगस्टर को दी जा रही है। इस शक की वजह से राजेंद्र मेहरा ने आकाश पटेल और उसके साथी को पकड़ा और एक सूनसान जगह पर ले जाकर दोनों के कपड़े उतारे और उन्हे बेल्ट और बेंत से बुरी तरह पीटा। इस पिटाई में राजेंद्र मेहरा की गैंग के साथी भी शामिल थे और सभी ने मिल कर इन दोनों युवकों की पिटाई की। इस दौरान राजेंद्र मेहरा ने इस भयानक पिटाई का वीडियो बनाया और क्षेत्र में अपना आतंक कायम करने के लिये इसे वायरल भी कर दिया। इधर बदमाश राजेंद्र मेहरा की कैद से छूटे दोनों युवकों ने आधारताल थाने में राजेंद्र मेहरा के खिलाफ़ शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस अब इस बदमाश और उसके साथियों की तलाश कर रही है।