Loading...
अभी-अभी:

शुजालपुरः दोहरे हत्याकांड के मामले में लापरवाही बरतने को लेकर ग्रामीणों में रोष, किया एसडीओपी कार्यालय का घेराव

image

Nov 19, 2019

संतोष राजपूत - 31 जुलाई को ग्राम भीलखेड़ी में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में आरोपियों का कोई सुराग न लगने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को एसडीओपी कार्यालय का घेराव किया। उन्होंने पुलिस पर मामले को ठंडे बस्ते में डालने का आरोप लगाया।

जल्द मामले के खुलासे के प्रयास करने का एसडीओपी ने दिया आश्वासन

ग्राम भीलखेडी के निवासी होकर भूगोर की सीमा में निवासरत बाबूलाल मेवाड़ा उम्र 60 वर्ष व उनकी पत्नी दौलत बाई खेत पर बने मकान में हत्या के आरोपियों का सुराग देने पर पुलिस ने दस हजार का इनाम घोषित कर रखा है। मामले की जांच के नाम पर पूर्व में शुजालपुर पदस्थ रहे कई अधिकारी व जवान भी स्पेशल टीम के रूप में एसपी ने शुजालपुर भेजे, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। सोमवार को एसडीओपी से ग्रामीणों ने चर्चा कर आरोपियों का पता लगाने में पुलिस की सुस्ती पर गुस्सा जताया व आंदोलन की चेतावनी दी। एसडीओपी वीएस द्विवेदी ने आश्वस्त किया कि जल्द मामले के खुलासे के प्रयास होंगे।