Loading...
अभी-अभी:

शाजापुरः हथियार तस्करों को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव

image

Aug 22, 2019

ओमप्रकाश प्रजापति- आरोपियों को गिरफ्तार करने गई बैतूल पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला। पथराव कर वाहन में भी की तोड़फोड़। इस घटना में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गये। हथियार तस्करों को गिरफ्तार करने पहुंची बैतूल जिले की पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया और बदमाशों को छुड़ाकर भगा दिया। पथराव करके पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ की गई जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिसकर्मियों ने मौके से भागकर जान बचाई।

मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी ने दुपाड़ा चौकी प्रभारी को किया लाईन हाजिर

घटना उज्जैन जिले के माकड़ौन थाना क्षेत्र के सालना खेड़ी गांव में हुई। बैतूल पुलिस के साथ शाजापुर जिले के दुपाड़ा चौकी के पुलिसकर्मी भी थे। दुपाड़ा निवासी विक्रम और देवा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जिसकी निशानदेही पर उज्जैन जिले के गांव सालनाखेड़ी में इंदर को गिरफ्तार करने पहुंची। दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर पंचनामा बनाया जा रहा था। इसी दौरान आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर हमला कर दिया। हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गये जिनका इलाज माकड़ौन स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया। मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी ने दुपाड़ा चौकी प्रभारी को लाईन हाजिर कर दिया। फिलहाल बैतूल पुलिस के आवेदन पर थाना माकड़ौन में एक दर्जन आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में नामजद प्रकरण दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। देखना होगा कि कब तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर पाती है।