Loading...
अभी-अभी:

ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार कहा कृपया कोई भी राजनीतिक दल वोट मांग कर शर्मिन्दा न करे

image

Nov 21, 2018

सचिन राठौड़ बड़वानी : प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व राजपुर विधायक बाला बच्चन की विधान सभा राजपुर की ग्राम पंचायत लिम्बई के जमनिया में ग्रामीण इस बार मतदान के बहिष्कार के मूड़ में नजर आ रहे है ग्रामीणों की माने तो ग्राम में न सड़क देखि न पानी मिलता है। आमजन को पानी के लिए 2 किलोमीटर दूर तक भटकना पड़ता है और ऐसा भी नही है के ग्रामीणो की समस्या जनप्रतिनिधियो की जानकारी में नही है।

लोगो की माने तो सरपंच से लेकर विधायक सांसद तक वे सड़क और पानी की समस्या के निदान की गुहार लगा चुके है लेकिन अब तक उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है जबकि हर बार चुनाव के समय आते है दिलासा देते है और चुनाव के बाद लापता हो जाते है लेकिन अब इनके झांसे में ग्रामीण नही आने वाले अब तो साफ़ कर दिया है के पहले काम फिर मतदान और जब तक काम नही होगा मतदान नही होगा।

हालांकि ग्रामीणों के मतदान के बहिष्कार को लेकर जनप्रतिनिधियो से बातचीत करना चाहिए लेकिन प्रचार के लिए सभी के बाहर होने से बात नही हो पाई बहरहाल स्थिति साफ है लिम्बई ग्राम पंचायत में सरपंच कांग्रेस से है विधायक बाला बच्चन कांग्रेस से है तो सांसद सुभाष पटेल भाजपा के होकर राजपुर में ही निवासरत है बावजूद उसके ग्रामीणों को आज भी मूलभूत सुविधाओं की दरकार की वजह से मतदान के बहिष्कार जैसे कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ रहा है।