Loading...
अभी-अभी:

पार्वती सिंचाई परियोजना के अंतर्गत बन रहे रेसई डैम के काम को ग्रामीणों ने रूकवाया

image

Dec 17, 2018

सुरेश नागर : पार्वती सिंचाई परियोजना के अंतर्गत पार्वती नदी के रेसई गांव में बनाए जा रहे रेसई डैम के काम को आज स्थानीय ग्रामीणों के विरोध के कारण रोकना पड़ा। प्रभावित ग्रामवासी साका जागीर, सुंडी, मंगतपुर फतेहपुर, महुआ खेड़ा, चांदवड जागीर, छतरपुरा, मानपुरा,तरनी धाकड़,लसुड़ल्या हाजी" इत्यादि दर्जनों गांव के 500 से अधिक ग्रामीणजनों ने आज इस योजना में काम कर रहे अधिकारियों को काम करने से रोक दिया।

बता दें कि ग्रामीण जनों की मांग है की हमें हमारा मुआवजा अभी तक नहीं दिया गया है और साथ ही इस विषय में कोई भी अधिकारी हमको सही जानकारी देने में अपनी असमर्थता जाहिर कर रहे हैं। प्राचीन श्याम जी का मंदिर के बारे में भी कोई भी अधिकारी हमसे बात करने को तैयार नहीं है। हमारी मांगे जब तक पूरी नहीं होती है तब तक हम इस परियोजना में हो रहे काम को नहीं होने देंगे काफी जद्दोजहद के बाद अधिकारियों को उल्टे पांव कार्यस्थ से लौटना पड़ा। अधिकारियों से चर्चा में मालूम हुआ कि कल पुनः इस विषय में संबंधित उच्च अधिकारियों से चर्चा कर ग्रामीण जनों की संका  का समाधान निकाला जाएगा।