Dec 17, 2018
संजय डोंगरदिवे : बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, विधायक दल के नेता, सत्यप्रकाश सखवार ने बीएसपी की नीतियों से परेशान होकर सभी पदों से दिया इस्तीफा। सखवार का कहना है कि बहुजन समाज पार्टी अपनी नीतियों से अलग हटकर काम कर रही है।
उत्तर प्रदेश से आए पर्यवेक्षकों ने टिकट वितरण के समय पैसा लेकर टिकट का वितरण किया। पार्टी द्वारा किसी भी प्रकार की सर्वे के आधार पर टिकट वितरण नही किया गया। जिससे पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ा। प्रदेश में पार्टी हारी तो है पर उत्तर प्रदेश से आए पर्यवेक्षेकों के कारण। पर्यवेक्षकों को विधायकों और कार्यकर्ताओं द्वारा बताए अनेसार टिकट वितरण न करना सबसे बड़ी भूल रही।
यूपी से आए पर्यवेक्षको द्वारा पैसों की लालच में टिकट वितरण किया गया। यह सब बीजेपी के दबाव में हुआ। बहुजन समाज पार्टी की नीतियों से परेशान होकर और समाज के हित में कार्य न करने के कारण में इस पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं पार्टी ने समाज को आगे बढ़ाने की जगह पीछे धकेल दिया। बहुजन समाज पार्टी का जिस उद्देश्य को लेकर माननीय कांशीराम जी ने पार्टी बनाई थी पार्टी उन नीतियों को छोड़कर काम कर रही है।