Loading...
अभी-अभी:

आचार संहिता का उल्लंघन, सीएम की सभा मे भीड़ बढ़ाने मास्टर जी लेकर आए स्कूली बच्चे

image

Nov 23, 2018

संदेश पारे - हरदा के रहटगांव में मुख्यमत्री के आगमन को लेकर भाजपा के जिम्मेदार नेताओं ने ग्राम सोडलपुर के पेट्रोल पंप पर खड़े होकर सभा में भीड़ में जाने वाले लोगो की गाड़ियों में पेट्रोल डलवाया।तो ग्राम रहटगांव के सरकारी स्कूलों के बालिकाओं को स्कूल टाइम में उनके मास्टर जी सभा मे शामिल होने ले गए।आचार संहिता लागू होने के बाद भी मास्टर जी स्कूली बच्चों को लेकर मामाजी की सभा स्थल के लिए रवाना हुए जिससे की स्कूल पूरी तरह से खाली हो गए। यहां पूछे जाने पर हेडमास्टर जी बोले की बच्चे मामाजी और हेलीकॉप्टर को देखने गए है। उन्हें हमारे स्कूल के टीचर ले गए हैं।

बिना परमिशन जगह-जगह लगाए गए भाजपा के झंडे

सभा के पूर्व जगह-जगह बिना किसी परमिशन या सहमति के घरों के सामने ओर मंदिरों पर भाजपा के झंडे लगाए गए वही बिजली के खंभों पर भी जगह जगह भाजपा के झंडे लगाकर आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया गया। लेकिन सत्ता के दवाब में जिम्मेदारों इस पर कोई भी कार्यवाही से बचते नजर आए हरदा की टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी संजय शाह के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आचार संहिता लागू होने के चलते कोई घोषणा तो नही की लेकिन इशारों इशारों में मतदाताओं को प्रलोभन दे डाले।

75 प्रतिशत अंक लाने वाली छात्राओं को भाजपा देगी स्कूटी

सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बारहवीं में 75 प्रतिशत अंक लाने वाली छात्राओं को भाजपा स्कूटी देगी। वही मेडिकल कालेज में पढ़ने वालों की फीस की चिंता ना करे पूरी फीस मामा जमा करेंगे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि परदेशियों से अखियां ना मिलना। टिमरनी विधानसभा में कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है यहाँ  पूर्व मकडाई रियासत के चाचा भतीजे आमने सामने है।भाजपा से टिमरनी से पिछले दो बार से विधायक रहे संजय शाह तो कांग्रेस से युवा अभिजीत शाह चुनावी मैदान में है।चाचा पर भतीजे को भारी लगते देख यहा भाजपा ने सीएम को सभा करने के लिए बुलाया है। अब देखना होगा की क्षेत्र की जनता चाचा ओर भतीजे में से किसको सत्ता का सुख देती है। लेकिन पूरे प्रदेश में यहाँ का चुनाव काफी दिलचस्प होने जा रहा है।