Loading...
अभी-अभी:

नरसिंहगढ़ः मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत निकाली गई कलश यात्रा

image

May 1, 2019

सुरेश नागर- जिले में संचालित मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत नरसिंहगढ़ व कुरावर में कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें अनिवार्य मतदान के तहत  जागरूकता संदेश लिखी हुई तख्ती लिए बड़ी संख्या में कर्मचारी व स्कूली बच्चों ने भाग लिया।

उल्लेखनीय है कि जिले में संचालित स्वीप कार्यक्रम के तहत नगर पालिका परिषद आंगनबाड़ी केंद्र तथा विद्यालय में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य 26 अप्रैल से लेकर 9 मई तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील

इस स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता रैली शपथ, स्वीप पाती, पत्र लेखन, भाषण, रंगोली, मेहंदी, चित्रकला, बेंड बाजे आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इससे 12 मई 2019 को होने जा रहे लोकसभा निर्वाचन में मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की जा रही है।  तारतम्य में मंगलवार को नगर में कन्या स्कूल से नगर के प्रमुख मार्गों और बालिका प्राथमिक विद्यालय पुरानी बस्ती कुरावर तक कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में छोटी बच्चियों, महिलाओं सहित शासकीय कर्मचारीगणों ने भाग लिया। कलश यात्रा के समापन अवसर पर नायब तहसीलदार विकास रघुवंशी ने सर्वप्रथम अपने हस्ताक्षर कर हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अधिकारी व कर्मचारी भी रहे मौजूद।