May 1, 2019
राज बिसेन- बालाघाट-लालबर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव निवासी नंदकिशोर पटले, 40 वर्षीय की ग्राम के ही युवक राजेश पिता दयाराम अमूले ने सर में लठ्ठ मारकर हत्या कर दी।
मृतक नंदकिशोर रात्रि लगभग 8.30 बजे अपनी किराना की दुकान में था। जब ग्राम का ही युवक राजेश अमूले बीड़ी लेने आया, फिर पानी मांगा और किसी बात पर दोनों में बहस होने लगी। उसके बाद मृतक अपनी दुकान बंद कर रहा था, तब आरोपी राजेश दुकान के पास पड़े लट्ठ को उखाड़कर लाया और पीछे से उसके सर पर जोरदार वार कर दिया और फरार हो गया। उसे दूसरा वार करते देख दुकान के समीप बैठे लोग बीच-बचाव करने पहुंचे तो मृतक दुकान के सामने ही गिर पड़ा।
इलाज में देरी के चलते हुई मौत
ग्रामीणों ने तत्काल ग्राम सरपंच को सूचना देकर घायल अवस्था में उठाकर मृतक को लालबर्रा के एक निजी चिकित्सक के पास इलाज हेतु ले गये। जहां चिकित्सक द्वारा सर पर लगी चोट का उपचार कर मामला गंभीर होने पर परिजनों को सूचना देकर बालाघाट रिफर कर दिया। वहां परिजनों द्वारा मृतक को इलाज के उपरांत देवगांव लाया गया। रास्ते में आते वक्त मृतक ने उल्टियां की और बेहोश हो गया। घर आने के बाद पुनः मृतक को बालाघाट के लिए ले जाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा नागपुर ले जाने की सलाह दी गई। परिजनों द्वारा नागपुर ले जाने की तैयारी करते वक़्त ही सुबह 7 बजे मृतक ने दम तोड़ दिया। लालबर्रा पुलिस द्वारा आरोपी राजेश पिता दयाराम अमूले को गिरफ्तार कर लिया गया। भा.दं.सं 302 के तहत अपराध कायम कर थाना प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा द्वारा की जा रही है।
ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ कर किया पुलिसा के हवाले
बता दें कि सुबह नंदकिशोर की मौत की ख़बर मिलते ही मृतक के घर के सामने ही दो पहिया वाहन में घूम रहे आरोपी राजेश को ग्रमीणों द्वारा पकड़कर मृतक के घर के सामने लगे आम के पेड़ में दोनों हाथों को रस्सियों से बांधकर रखा और लालबर्रा पुलिस के पहुंचते ही आरोपी को पुलिस के हवाले करता है।