Loading...
अभी-अभी:

हमारा कोई आंदोलन नही हम तो छुट्टी पर है : किसान

image

Jun 4, 2018

प्रदेश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर नीमच प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है। पिछले साल आंदोलन के दौरान मचे उपद्रव में कुछ उपद्रवियों ने जीरन थानान्तर्गत महू नीमच हाइवे पर स्थित हरकियाखाल पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया था। जिसको लेकर जीरन पुलिस ने पूरे इलाके में चाक चौबंद व्यवस्था कि हुई है।

हालांकि आंदोलन को लेकर किसानों का कहना है कि हम कोई आंदोलन नही कर रहे है, हमें अपनी उपज का सही दाम मिले इसलिए किसान 10 दिन की छुट्टी पर है। वही भाजपा नेता बता रहे है कि आंदोलन जैसी कोई स्थिति नही है। जरूरत का हर सामान उपलब्ध है, किसान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नीतियों से संतुष्ट हैं। इधर प्रशासन किसी भी तरह की कोताही बरतने के मूड में नही है। अकेले जीरन क्षेत्र में पुलिस की 5 पेट्रोलिंग गाड़ियां लगातार गांव गांव जाकर हालात पर नजर रखे हुए है। वही दूध डेयरी, दूध विक्रेता और सब्जी विक्रेताओं को बेफिक्र होकर अपनी सेवाएं देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। किसी भी परेशानी को लेकर तुरंत सूचना देने की बात कही जा रही है। जिससे दूध सब्जी विक्रेताओ में पुलिस के प्रति विश्वास देखा जा रहा है। 

जीरन थाना क्षेत्र जो कि राजस्थान की सीमा से भी जुड़ा है, में 7 स्पेशल चेकिंग पाईन्ट बनाये गए है। बेरिकेड्स लगाकर व्यवस्था को सुचारू किया जा रहा है। पुलिस का आधा प्लाटून जीरन क्षेत्र में लगातार अपनी सेवाए दे रहा है। इस तरह अंचल में किसान आंदोलन को लेकर स्थिति सामान्य है।