Loading...
अभी-अभी:

आलोटः आलोट के साथ में प्रदेश के अन्य 21 जिलों में लागू हुआ वेब जीआईएस सिस्टम 

image

Sep 11, 2019

राकेश मेवाड़ा - आलोट तहसील परिषद में किसानों के लिए एक बैठक कल रखी गई, जिसमें अनुविभागीय अधिकारी आलोट ने बताया कि आज से रतलाम जिले के साथ प्रदेश के अन्य 21 जिलों में वेब जीआईएस सिस्टम लागू कर दिया गया है। जिसके माध्यम से किसानों को अब तहसील परिसर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

अब किसान कर सकता है ऑनलाइन आवेदन

किसान चाहे तो एमपी ऑनलाइन अन्य की किसी किओस्क या लोक सेवा केंद्र से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। जिसका चार्ज मात्र 30 रूपये रहेगा। साथ में अन्य अतिरिक्त प्रति पेज चार्ज 15 रूपये लगेगा। किसानों को आवेदन के 30 मिनट के बाद अपनी प्रतिलिपि मिल जाएगी। ऑनलाइन निकाली गई खसरा नकल के साथ में बैंकों के बंधक भी बैंकों में मान्य किए जाएंगे। अब किसानों को इन आवेदनों के लिए कम शुल्क देना पड़ेगा।